श्री कुमार मैगरा थाना अंर्तगत सेवरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, लहाड़ में सिविक एक्शन प्लान के तहत स्कूली छात्र/छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विद्या ऐसी चीज है, जिसे न तो कोई चुरा सकता है व न हीं उसे कोई बांट सकता है. इस दौरान बच्चों को बैग, किताब, कॉपी,ज्योमेटरी बॉक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल व क्रिकेट किट आदि सामग्री के अलावा कंबल व मच्छरदानी का भी वितरण किया गया. शिविर में आये अन्य अधिकारियों ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. बच्चो को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा मूल्य मंत्र है जो कि हमेशा अपने साथ रहता है.
Advertisement
शिक्षा से बड़ी कोई संपत्ति नहीं : डिप्टी कमांडेंट
डुमरिया: राजा की पूजा सिर्फ अपने ही देश में होती है. लेकिन, विद्वान की पूजा देश-विदेशों में भी होती है. शिक्षा से बड़ी संपत्ति कुछ नहीं है. शिक्षा अमूल्य है. बेहतर शैक्षणिक माहौल में बच्चों के किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए. उक्त बातें सीआरपीएफ 159 वाहिनी के डिप्टी […]
डुमरिया: राजा की पूजा सिर्फ अपने ही देश में होती है. लेकिन, विद्वान की पूजा देश-विदेशों में भी होती है. शिक्षा से बड़ी संपत्ति कुछ नहीं है. शिक्षा अमूल्य है. बेहतर शैक्षणिक माहौल में बच्चों के किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए. उक्त बातें सीआरपीएफ 159 वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार ने कही.
डिप्टी कामांडेंट श्री कुमार ने कहा कि यह सब सीआरपीएफ के कामांडेंट धीरज कुमार के दिशा-निर्देश व नेतृत्व में किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी. इस मौके पर सीआरपीएफ के कंपनी कमांडेंट बीके सिंह, डुमरिया के पुलिस इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, मैगरा थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र व एएसआइ योगेंद्र सिंह आदि थे.
उद्घाटन मैच में भिड़ीं ङिाकटिया व कुईबार की टीमें
प्रखंड के सेवरा पंचायत अंतर्गत शिवपहाडी के तराई में सेवरा सीआरपीएफ 159 वाहिनी के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार व सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार ने किया. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया है. उद्घाटन मैच ङिाकटिया व कुईबार के बीच हुआ. डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि खेल इनसान को तनाव व अवसाद आदि से दूर करता है. खेल में जैसे एक खिलाड़ी अपने कौशल व कला का प्रदर्शन करता है, उसी प्रकार प्रशासन को भी अपने कार्य क्षेत्र में इसी भावना से कार्य करना चाहिए. उद्घाटन के मौके पर सीआरपीएफ 159 वाहिनी सेवरा के कंपनी कमांडेंट बीके सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement