Advertisement
घायल खलासी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
गया : शहर के राजेंद्र आश्रम मुहल्ले में सोमवार की रात सड़क हादसे में घायल साइकिल सवार को मगध मेडिकल कॉलेज से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि खटकाचक-नैली के रहनेवाले घायल कृष्णा राम का इलाज पटना में हो रहा है. देर रात उसके परिजन अस्पताल पहुंच […]
गया : शहर के राजेंद्र आश्रम मुहल्ले में सोमवार की रात सड़क हादसे में घायल साइकिल सवार को मगध मेडिकल कॉलेज से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि खटकाचक-नैली के रहनेवाले घायल कृष्णा राम का इलाज पटना में हो रहा है. देर रात उसके परिजन अस्पताल पहुंच गये थे.
वहीं, इसी घटना में लोगों की पिटाई से घायल हुए ट्रक के खलासी मुन्ना कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि राजेंद्र आश्रम मुहल्ले से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार कृष्णा राम के घायल होने के बाद लोगों ने खलासी को ट्रक से खींच कर जम कर मारपीट कर दी थी. साथ ही, पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया था. खलासी के साथ मारपीट करनेवाले व पुलिस पर पथराव करनेवाले युवकों की पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement