Advertisement
ट्रक लूटने का प्रयास रॉड से किया हमला
फतेहपुर : या-रजौली सड़क पर मंगलवार की अहले सुबह सड़क लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने ढुब्बा नहर के समीप शीशम का पेड़ गिरा कर एक ट्रक (बीआर-016-9264) लुटने का प्रयास किया़ लेकिन, ट्रक चालक की सूझबूझ से लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए. ट्रक के चालक रंजीत कुमार ने इसकी शिकायत फतेहपुर थाने में […]
फतेहपुर : या-रजौली सड़क पर मंगलवार की अहले सुबह सड़क लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने ढुब्बा नहर के समीप शीशम का पेड़ गिरा कर एक ट्रक (बीआर-016-9264) लुटने का प्रयास किया़ लेकिन, ट्रक चालक की सूझबूझ से लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.
ट्रक के चालक रंजीत कुमार ने इसकी शिकायत फतेहपुर थाने में की है़ प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रकचालक रंजीत कुमार ने अपने आवेदन में कहा कि मंगलवार की अहले सुबह करीब दो बजे अपने घर भूतकुआं से ट्रक लेकर गया की तरफ जा रहा था.
इस दौरान गया-रजौली सड़क पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के दुब्बा नहर के समीप सड़क पर रंजीत ने शीशम का पेड़ गिरा हुआ देखा. अनहोनी की आशंका होने पर रंजीत वाहन को लेकर भागने का प्रयास किया, परंतु रोड के किनोर पहले से खड़े ट्रैक्टर से ट्रक की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर रोड पर ही पलट गया. रंजीत ने बताया है कि सड़क के किनारे चार-पांच लड़के खड़े थे.
ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सभी लुटेरे भाग गय़े. ट्रैक्टर गुरपा निवासी लालू यादव का था. ट्रैक्टर के चालक ने बताया है कि उसे भी लुटने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह भागने में सफल रहा. भाग रहे चालकों को लुटेरों ने लोहे का रॉड फेंक कर हमला भी किया, जिसमें एक चालक के हाथ में चोट भी लगी. ट्रैक्टर चालक ने थाने में लूट की शिकायत नहीं दर्ज करायी है. वही, ट्रकचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़ दोनों वाहनों को उनके मालिक को सौंप दिया गया़
घर में घुस कर छेड़छाड़ व लूटपाट की शिकायत
गया. फतेहपुर थाने के सलैया कला गांव की एक युवती ने मंगलवार को एसएसपी पी कन्नन से मुलाकात कर अपने पड़ोसी की हरकतों की शिकायत की. इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया व डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. युवती का आरोप है कि उसकी पड़ोस में रहनेवाला एक व्यक्ति उससे छेड़छाड़ करता है. एक दिन घर में उसे अकेला देख गलत नीयत से घुस गया. लेकिन, उसके भाई ने उसकी इज्जत बचायी. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ दबंगता दिखाते हुए उनके घर में घुस कर लूटपाट भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement