गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नाजरेथ स्कूल के पास से 1.90 लाख रुपये लूट की घटना के बाद पुलिस संशय में है. इसकी जानकारी होते ही पुलिस लगातार आसपास के इलाके में रहनेवाले लोगों से घटना से संबंधित पूछताछ कर रही है.
लेकिन, घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने से पुलिस असमंजस में है. हालांकि, पुलिस ने व्यवसायी पप्पू कुमार वर्णवाल की शिकायत पर लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार रही है.
इसमें जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देनेवाले पांच संदिग्ध अपराधियों की तलाश की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए शहर में स्थित बनिया पोखर सहित अन्य मुहल्लों में छापेमारी की गयी. अब भी छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी की सूचना पर उनकी मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है.