गुरुआ: सेवा यात्रा के दौरान आठ से 10 मई तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में प्रवास करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के पर्यटक स्थल भूरहा का जायजा लेंगे. इस बाबत भूरहा व आसपास के इलाके में प्रशासन द्वारा तैयारी की गयी है.
इन्हीं तैयारी की समीक्षा करने मंगलवार को मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल व मगध के डीआइजी नैयर हसनैन खान भूरहा पहुंचे और मौके पर उपस्थित उपविकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों को कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. हैलिपैंड का निरीक्षण के साथ भूरहा में बिखरे पड़े दर्जनों मूर्तियों को देखा और उसकेबारे में विस्तृत जानकारी ली. इस बीच झरना, कुंड व पूल मरम्मत का कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. मध्य विद्यालय, दुब्बा के समीप मंदिर के आसपास सफाई व समतल करने के लिए मिट्टी गिराने का भी निर्देश दिया.
इस मौके पर एसडीओ किशोरी चौधरी, डीएसपी राजेश कुमार, प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार दास जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, बीडीओ अशोक कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनरेश सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.