गया: नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार के संरक्षण में गठित मगध विकास परिषद की कमेटी के विस्तार की घोषणा मंगलवार को की गयी. स्टेशन रोड स्थित होटल अजातशत्रु में कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की. नगर विकास मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि मगध विकास परिषद का गठन करने का मुख्य उद्देश्य मगध क्षेत्र में चल रही सभी योजनाओं में आम जनता की भागीदारी व कामकाज की गुणवत्ता बढ़ाना है.
उन्होंने कहा कि परिषद में समाज के सभी वर्गो के लोगों को शामिल किया गया. सभी को जिम्मेवारी दी गयी है. परिषद स्वयं भी सरकारी कामकाज पर नजर रखेगी और इसके साथ ही लोगों को भी जागरूक करेगी, ताकि हर स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म हो. परिषद में अशोक सिंह को अध्यक्ष, सुनील कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बनाया गया है. इनके साथ आठ अन्य सहयोग में होंगे. दीपक कुमार चंद्रवंशी प्रधान महासचिव, जबकि शेषनाग ठाकुर समेत चार अन्य महासचिव होंगे. संतोष सिंह व चार अन्य को मंत्री की जिम्मेवारी दी गयी है.
कोषाध्यक्ष राजेश झुनझुनवाला, सह कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. प्रेस प्रभारी की जिम्मेवारी संतोष ठाकुर को दी गयी है. परिषद ने अपनी कमेटी में 35 विभाग भी बनाये है. इनमें कुल 149 लोगों को शामिल किया गया है.