बोधगया: गया-डोभी मार्ग पर डीवीसी के समीप मंगलवार की दोपहर सूमो विक्टा व हाइवा (डंपर) में आमने-सामने की टक्कर हुई. इसमें सूमो पर सवार पटना के संजय प्रियदर्शी की मौत हो गयी, जबकि सूमो के ड्राइवर विकास कुमार व अन्य सवार दो लोग घायल हो गये. सूमो में सवार लोग रांची से तिलक समारोह में शामिल होकर पटना के लिए लौट रहे थे.
घायल विकास को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल विकास को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. उधर, मामूली रूप से जख्मी दो लोगों का इलाज किसी निजी क्लिनिक में कराया गया.
सूचना पर उनके परिजन भी देर शाम को गया पहुंच चुके थे. हाइवा और सूमो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूमो का आगे के हिस्से के परखचे उड़ गये. बोधगया थाने की पुलिस ने सूमो (बीआर 1 एपी-5227)को रिकवरी वैन के सहायता से घटना स्थल से खींच कर मगध विश्वविद्यालय थाना परिसर में लगाया गया है. पुलिस ने हाइवा को भी जब्त कर लिया है.