18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्तव्य निर्वहन में सबका मिला सहयोग

हिसुआ/गया: टीएस कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा को भाव भीनी विदाई दी गयी. उनका कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा हो गया. कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें माला पहना कर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया. मौके पर भाव विभोर, प्राचार्य ने कहा कि मुङो किसी से कोई शिकायत नहीं है. मुङो सबका स्नेह […]

हिसुआ/गया: टीएस कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा को भाव भीनी विदाई दी गयी. उनका कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा हो गया. कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें माला पहना कर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया. मौके पर भाव विभोर, प्राचार्य ने कहा कि मुङो किसी से कोई शिकायत नहीं है. मुङो सबका स्नेह और सम्मान मिला. सभी के सहयोग से सेवा का आखिरी काल एक कॉलेज में गुजरा और कर्तव्य का बेहतर निर्वहन किया. यहां के शिक्षकों ने हमें ऊर्जावान बनाये रखा. मौके पर शिक्षक संघ के सचिव प्रो अंजनी कुमार, शिक्षकेतर संघ के सचिव रामाशीष कुमार, प्रो राजा राम कर्मचारी संघ के सच्चिदानंद मिश्र, अनिरूद्ध प्रसाद आदि ने संबोधित किया.

सबों ने इनके कार्य व सेवा की सराहना की. इनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना की गयी. मंच संचालन अंजनी कुमार ने किया. मौके पर उमेश प्रसाद सिन्हा, शंभु शरण सिंह, प्रो शिवेंद्र नारायण, प्रो जयनंदन, प्रो विजय कुमार सिन्हा, प्रो देवेंद्र प्रसाद, प्रो रवींद्र कुमार, प्रो मनु जी राय, प्रो सुनील कुमार, प्रो बांके बिहारी समेत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व चतुर्थ वर्गीय कर्मी उपस्थित थे.

नये प्राचार्य का अभिनंदन
कार्यक्रम में प्रो अवधेश कुमार को कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य विश्व विद्यालय द्वारा नियुक्त किये जाने की जानकारी दी गयी. उपस्थित शिक्षक व वक्ताओं ने मंच पर प्रो अवधेश को माला पहना कर स्वागत किया. बधाईयों के साथ उन्हें कॉलेज के प्रबंधन में हर तरह के सहयोग की बात वक्ताओं ने कही. विदित हो कि इससे पहले भी प्रो अवधेश कुमार कॉलेज के प्राचार्य नियुक्त हुए हैं. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप इसके पहले भी कार्य करते रहे हैं. शिक्षक, शिक्षकेतर व अन्य कर्मियों ने पहले के अनुभव से इनके नेतृत्व में कॉलेज के बेहतर विकास होने की आशा जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें