गया: आइआइटी और एनआइटी में दाखिले के लिए 7 अप्रैल को हुई जेइइ (मेन) परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को आ गया. शहर के कई शिक्षण संस्थानों में पढ़नेवाले छात्रों ने इसमें सफलता पायी है. गौरतलब है कि जेइइ (मेन) से ही एक लाख 50 हजार विद्यार्थियों का चयन जेइइ (एडवांस) परीक्षा के लिए होगा. यह परीक्षा 2 जून को होनी है. जेइइ एडवांस की परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार ही छात्रों का नामांकन देश के आइआइटी और एनआइटी संस्थानों में होगा.
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगातार बेहतर रिजल्ट देने के लिए ख्यात शिवम क्लासेज के 81 विद्यार्थियों ने जेइइ (मेन) परीक्षा में सफलता हासिल की है. संस्था के निदेशक बालकिशन प्रसाद ने बताया कि लगातार चौथी बार उनके संस्थान के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. जेइइ (मेन) की परीक्षा में संस्थान के 81 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.
यह न केवल संस्था के लिए वरन गया शहर के लिए भी गौरव की बात है. संस्था में आइआइटी, जेइइ, एआइइइइ, मेडिकल, 11वीं, 12वीं के अलावा प्लस टू की भी तैयारी करायी जाती है. श्री प्रसाद ने बताया कि सफलता हासिल करने वाले छात्रों में श्वेता कुमारी, सौरभ कुमार, सुजीत कुमार, शिव, गौरव कुमार, प्रशांत कुमार, श्रीकांत कुमार, अंकिता जसरापुरिया, नेहा कुमारी, अनिमेश कुमार, शिवानी कश्यप, रोहित गुप्ता, अमित कुमार, ज्योति कुमारी, विरंजन कुमार अकेला, अमित कुमार, अनुराग कुमार, पिंटू कुमार, पूजा कुमारी, अन्नु प्रकाश, सोनाली वर्मा, अनस खालिद, अंशु कुमार, वंदना कुमारी, मो सरवर अली, कुमार अंशुमाली, विभा, अनामिका भारती, अंकिता, सुरजीत कुमार संत, मोनिका कुमारी, आलोक, शनि कुमार, धीरज कुमार, कुमार नितिन, अर्चना कुमारी, सोमनाथ कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार, सुधांशु कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार, राजू कुमार, ज्योति कुमारी, अविनाश कुमार सिन्हा, रोहित कुमार, योगेंद्र कुमार, अर्श, सौरभ पाठक, कुमार सौरभ, खूश्बु कुमारी, कौशल, अभिषेक कुमार, विकास कुमार सिंह, संदीप शेखर, ऋषभ, सौरभ कुमार, आकाश कुमार, किशन बग्गा, रितु राज, मुकेश कुमार, संजना कुमारी, सरोज कुमार, अल्का रंजन, रौशन, प्रीति कुमारी, संजय राज, हरि प्रकाश, राज रोशन, खगेश कुमार, अक्षय कुमार, शशांक गुप्ता, आर्यन कुमार, अभिषेक दयाल, वकार रजा, नीति कुमारी, हिमांशु, अमृतांश, आदित्य राज, प्रतीक कुमार, मो अताउल्लाह गजली व आयुष कुमार का नाम शामिल है.