31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-गया विमान सेवा जून तक, मिलेगी राहत

– सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से गया के लिए बहाल रहेगी उड़ान सुविधा – मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को दिल्ली-गया-दिल्ली के लिए मिलेगा विमान कलेंद्र प्रताप बोधगया : गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अब जून तक विमान सेवा उपलब्ध रहेगी. एयर इंडिया द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सप्ताह में तीन दिन […]

– सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से गया के लिए बहाल रहेगी उड़ान सुविधा

– मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को दिल्ली-गया-दिल्ली के लिए मिलेगा विमान

कलेंद्र प्रताप

बोधगया : गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अब जून तक विमान सेवा उपलब्ध रहेगी. एयर इंडिया द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से गया के लिए उड़ान सेवा जारी रखी जाये.

इसमें मंगलवार को दिल्ली से गया होते यंगून व वापस गया होते दिल्ली तक एक विमान का परिचालन कराया जायेगा. इसके बाद शुक्रवार व रविवार को भी दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली के लिए विमान सेवा बहाल रखी जाये. पहले एयर इंडिया द्वारा अप्रैल के बाद दिल्ली-गया विमान सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया था. पर, सोमवार को जानकारी मिली कि एयर इंडिया दिल्ली-गया की उड़ान को मई व जून में भी बहाल रखेगा. गया एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर ने बताया कि विमानों की उड़ान का शिड्यूल प्राप्त हो चुका है. मई से नये शिड्यूल के साथ विमानों का परिचालन होगा.

हालांकि, अप्रैल के बाद कोलकाता-गया-यंगून का विमान सेवा बंद कर दिया जायेगा. गया एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी के निदेशक रवि रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-गया उड़ान सेवा बहाल करने के लिए गया सांसद हरि मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, जहानाबाद सांसद डॉ अरुण कुमार व गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी और विमानों का परिचालन मई-जून तक बहाल रखने की मांग की थी. गौरतलब है कि एयर इंडिया द्वारा पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत अप्रैल के बाद विमानों का परिचालन बंद कर देना था. फिर, सितंबर-अक्तूबर से विमान सेवा बहाल करने की योजना थी. पर, अब जून तक इसका विस्तार कर दिया गया है.

फिलहाल, हर दिन दिल्ली-गया की उड़ान से 50-60 यात्री आवाजाही कर रहे हैं. हालांकि, एयर इंडिया का टिकट बुक करानेवाली वेबसाइट पर फिलहाल मई तक के टिकटों की बुकिंग की जा रही है. बाद में इसे जून तक के लिए भी कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें