पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हें सौंप दिया. कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि अजय पाल सिंह यूपी के टिल्हर-शाहजहांपुर के घासा-कल्याणपुर के रहनेवाले नरोत्तम सिंह के बेटे थे. वह अपने व्यावसायिक कामकाज को लेकर 11 अप्रैल को बुद्ध विहार होटल के डोरमेटरी के बेड नंबर एक पर ठहरे हुए थे. सुबह स्नान करने के दौरान वह बाथरूम में गिर पड़े.
होटल कर्मचारियों ने उन्हें जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले को लेकर हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. सब इंस्पेक्टर रवि प्रकाश को छानबीन करने के लिए लगाया गया है.