बोधगया व विष्णुपद में अब पूरे साल देश-दुनिया से तीर्थयात्री आते-जाते रहते हैं. पर्यटन सीजन के बाद गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ गया-दिल्ली व गया-कोलकाता की उड़ानें भी बंद कर दी जा रही हैं, जो एक तरह से अनुचित है.
अगर ऑफ सीजन में हॉफिंग विमान सेवा (दो बड़े शहरों के बीच में पड़नेवाले छोटे शहर में भी विमान की लैंडिंग) शुरू की जाये, तो सैलानियों व अन्य यात्रियों की परेशानी दूर हो जायेंगी. इससे विमानन कंपनियों को बहुत नुकसान नहीं होगा. यह कहना है पर्यटन सीजन के बाद गया एयरपोर्ट से विमान सेवा बंद होने के मसले पर प्रशासनिक अधिकारियों, शहर के व्यवसायियों व प्रबुद्ध लोगों का.