गया: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तत्वावधान में श्रीरामनवमी पूजा समिति की ओर से रविवार को धर्मसभा भवन में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.
इसमें रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाली सभी समितियों (अखाड़ों) के आयोजकों को सहभागिता व झांकी सज्जा के लिए तलवार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आकर्षक झांकी के लिए प्रथम पुरस्कार हाते गोदाम समिति को, दूसरा पुरस्कार बैरागी व मानपुर पटवाटोली के लक्ष्मण सहाय लेन समिति को व तीसरा स्थान मुरारपुर काली स्थान को दिया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विहिप,गया, के संरक्षक उदय कुमार वर्मा ने बताया कि हिंदू राष्ट्र के प्रति दूसरे लोगों के मन में गलत भावना होती है, यह सही नहीं है. हिंदू धर्म ही सारे जीवन मूल्य व ब्रrांड के साथ जीने की कल्पना करता है. जब हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं, तो सभी सांस्कृतिक मूल्य आ जाते है. बीस लाख वर्षो से हम अपनी संस्कृति को बचा रहे हैं. गाय व गंगा नदी की पूजा आज भी करते हैं.
ऐसा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता है. मूल संविधान में श्रीराम का ही चित्र है. यह राम का देश है. इसलिए हमलोग जो करते है उससे गर्व होता है. विहिप के महामंत्री मणिलाल बारीक ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिस उत्साह के साथ से इस साल की झांकी निकाली गयी है, अगली बार और आकर्षक व विहंगम झांकी निकाली जाये, जिससे समाज को अच्छा संदेश मिले. इस बार 49 विभिन्न उप-समिति द्वारा भी झांकियां निकाली गयी थीं. मंच का संचालन अनिल कुमार व धन्यवाद ज्ञापन आशीष अग्रवाल ने किया. इस मौके पर बजरंग दल के गया महानगर सह-संयोजक शशिकांत मिश्र व सह-संयोजक विश्वजीत चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.