गया: चंदौती इलाके में करोड़ों की लागत से बनी सड़क को नगर निगम द्वारा कचरा फेंक कर बरबाद किया जा रहा है. इससे सड़क पर कूड़े का अंबार लगा है और वाहनों के लिए आने-जाने की जगह बहुत कम बच गयी है.
मौजूदा स्थिति देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि यह सड़क नहीं, बल्कि डंपिंग यार्ड है. पिछले कई महीनों से इस रोड पर और आसपास के इलाके में निगम द्वारा कचरा फेंके जाने से लोग काफी नाराज हैं. इसे लेकर आये दिन विवाद होता रहता है.
निगम के कर्मचारी व स्थानीय लोग कचरा फेंकने को लेकर आपस में उलझ जाते हैं. दरअसल, इस इलाके में निगम द्वारा एक बड़े क्षेत्र में कचरा फेंका जा रहा है. इसमें पहाड़ी के नीचे के क्षेत्र के साथ-साथ सड़क के किनारे भी कचरा फेंक दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. साथ ही इस रास्ते से आने-जाने वाले लोग भी परेशान होते हैं.