22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरबाड़ी से चार मूर्तियां चोरी

गया: मूर्ति चोर गिरोह ने गुरुवार की देर रात सिविल लाइंस थाने के पितामहेश्वर मुहल्ले में स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी से राधा-कृष्ण और राम-जानकी की चार मूर्तियां चुरा लीं. पीतल की बनी चारों मूर्तियां करीब डेढ़-डेढ़ फुट लंबी थीं. इन मूर्तियों की करीब 100 साल पहले ठाकुरबाड़ी में स्थापना हुई थी. इस घटना से मुहल्लेवासी हैरत […]

गया: मूर्ति चोर गिरोह ने गुरुवार की देर रात सिविल लाइंस थाने के पितामहेश्वर मुहल्ले में स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी से राधा-कृष्ण और राम-जानकी की चार मूर्तियां चुरा लीं. पीतल की बनी चारों मूर्तियां करीब डेढ़-डेढ़ फुट लंबी थीं. इन मूर्तियों की करीब 100 साल पहले ठाकुरबाड़ी में स्थापना हुई थी. इस घटना से मुहल्लेवासी हैरत में हैं. शुक्रवार की सुबह ठाकुरबाड़ी के केयरटेकर मुन्ना मालाकार सहित अन्य लोग राधा-कृष्ण की आरती करने ठाकुरबाड़ी में पहुंचे, तो देखा कि वहां मूर्तियां नहीं थीं. इसकी जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, सब-इंस्पेक्टर लाल मुनि दूबे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे.

चोरों का सुराग पाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया. प्रशिक्षित कुत्ता ठाकुरबाड़ी परिसर से सूंघता हुआ फल्गु नदी तक पहुंचा, लेकिन सफलता नहीं मिली. वह नदी में ही इधर-उधर घूमता रहा. जानकारी के अनुसार, ठाकुरबाड़ी के गेट में लगा ताला सुरक्षित था. चोर ठाकुरबाड़ी की दीवार में बने एक बड़े छेद से अंदर घुसे और मूर्तियां चुरा लीं. हालांकि, ठाकुरबाड़ी के सामने स्थित गौरी शंकर मंदिर परिसर में पितामहेश्वर मुहल्ले के लोग सोये थे, लेकिन उन्हें घटना की भनक नहीं लगी.

लोगों ने बताया कि इस ठाकुरबाड़ी के अंतिम महंत भगवान दास थे. इनकी मृत्यु हो जाने के बाद मुन्ना मालाकार को ठाकुरबाड़ी का केयर-टेकर बनाया गया था. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मूर्ति चोर गिरोह का पता लगाया जा रहा है. ठाकुरबाड़ी के केयरटेकर मुन्ना माली सहित दो लोगों से कई बिंदुओं से पूछताछ की जा रही है. ठाकुरबाड़ी से जुड़े लोगों व शाम के समय में संदिग्ध रूप से घूमनेवाले युवकों की सूची बनायी जा रही है. जल्द ही इस मामले को सुलझा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें