फतेहपुर: प्रखंड में शिक्षकों व भवन की कमी के कारण प्राथमिक स्तर पर बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है. प्रखंड में 36 ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं, जो एक या दो शिक्षकों को भरोसे चल रहे हैं.
इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति दो सौ से तीन सौ के बीच रहती है. प्राथमिक विद्यालय, विरहोर टोला गुरपा में शिक्षक नहीं होने के कारण यहां की देखरेख प्राथमिक विद्यालय, मनहोना के शिक्षक देवनंद रविदास करते हैं. प्रखंड में सात ऐसे स्कूल हैं, जिनके पास अपना भवन नहीं है. यहां के बच्चे खुले आसमान के नीच पढ़ते हैं या किसी पेड़ की छांव में.
इन स्कूलों का मध्याह्न् भोजन भी खुले में ही बनता है. यही नहीं, उर्दू प्राथमिक विद्यालय, फतेहपुर में स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण बच्चे मक्के की खेत से हो कर जाते हैं. यहां स्कूल के नाम पर एक कमरा है, जिसमें स्कूल के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है.