22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ाये लाखों रुपये के सामान

गया: हावड़ा से जोधपुर जा रही हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (12307) के स्लीपर कोच से चार सूटकेसों की चोरी होने व टीटीइ के रवैये से क्षुब्ध होकर यात्रियों ने शनिवार की सुबह जंकशन पर हंगामा किया. इससे 40 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरआर सहाय व रेल थाने के दारोगा कुमार […]

गया: हावड़ा से जोधपुर जा रही हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (12307) के स्लीपर कोच से चार सूटकेसों की चोरी होने व टीटीइ के रवैये से क्षुब्ध होकर यात्रियों ने शनिवार की सुबह जंकशन पर हंगामा किया. इससे 40 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही.

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरआर सहाय व रेल थाने के दारोगा कुमार राजेश ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि, ड्राइवर ने निर्धारित समय से ट्रेन चलाने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों ने वैक्यूम खोल कर ट्रेन को रोके रखा. यात्रियों के कड़े तेवर के बाद रेल थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की गयी, इसके बाद यात्री शांत हुए. करीब 7:20 बजे ट्रेन स्टेशन से छूटी.

जानकारी के अनुसार, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के (कोच नंबर-11 के बर्थ नंबर 21, 22, 39 व 40) में यात्र कर रहे चार यात्रियों के सामान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने चार सूटकेस उड़ा लिये. यात्रियों की मानें, तो सूटकेसों में लाखों के जेवर, मोबाइल फोन, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्डस, हजारों कैश के अलावा कुछ जरूरी सामान थे. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में मौजूद टीटीइ से जब चोरी की शिकायत की गयी, तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. इस पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. ट्रेन के सुबह 06:35 बजे गया जंकशन पहुंचते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में स्कॉर्ट टीम नहीं थी. इस कारण चोरी हुई. हंगामा की सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरआर सहाय, रेल थाने के दारोगा कुमार राजेश सहित व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उग्र यात्रियों को समझाने का प्रयास किया.
यात्रियों ने बताया कि चोरों का गिरोह धनबाद जंकशन पर ही चढ़ा था और सूटकेसों की चोरी कर कोडरमा स्टेशन पर उतर गया. हालांकि, चोरी की भनक यात्रियों को कोडरमा जंकशन से ट्रेन खुलने के बाद लगी. कोडरमा से गया रेलवे जंकशन आने तक यात्रियों में गहमागहमी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें