28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में ट्रैफिक थाना खुला, पर नहीं मिले साजो-सामान

थाने का उद्घाटन हुए हो गया दो माह से ज्यादा थाने में टेलीफोन, वाहन व अन्य सुविधाओं की कमी चालान करने का अब तक नहीं मिला है पावर बोधगया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में यातायात थाने का उद्घाटन हुए दो माह से ज्यादा हो गये, पर अब तक यहां जरूरी साजो-सामान नहीं दिये गये. […]

थाने का उद्घाटन हुए हो गया दो माह से ज्यादा
थाने में टेलीफोन, वाहन व अन्य सुविधाओं की कमी
चालान करने का अब तक नहीं मिला है पावर
बोधगया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में यातायात थाने का उद्घाटन हुए दो माह से ज्यादा हो गये, पर अब तक यहां जरूरी साजो-सामान नहीं दिये गये. गौरतलब है कि गया-डोभी रोड में दोमुहान के समीप विगत 13 फरवरी को डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी पी कन्नन ने यातायात थाने का उद्घाटन किया था.
उस वक्त अधिकारियों ने यातायात थाने को संसाधन व सुविधायुक्त बनाने की बात कही थी. ट्रैफिक पुलिस व पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने का भी भरोसा दिया गया था. लेकिन, यहां सिर्फ एक एसआइ के साथ तीन जमादार, चार हवलदार के साथ पांच पीटीसी व चार डीपीसी की तैनाती की गयी है. सिपाहियों की संख्या 10 है.
किसी तरह दिन काट रहे सिपाही व अधिकारी : यातायात थाने में टेलीफोन की सुविधा नहीं है. इसके साथ ही प्रतिनियुक्त एसआइ कृष्ण कुमार व अन्य के लिए बाइक तक उपलब्ध नहीं है. जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस किसी भी वाहन का पीछा करने में असमर्थ हैं.
थाने में तैनात कांस्टेबुल व पदाधिकारियों के लिए न तो शौचालय की व्यवस्था है और नहीं पेयजल की सुविधा. रात गुजारने के लिए चारपाई या चौकी भी नहीं दी गयी है. थाने में तैनात सिपाही व अधिकारी किसी तरह दिन काट रहे हैं.
सिर्फ सम्मन काटने का है अधिकार : यातायात थाने के अधिकारियों को किसी भी वाहन का चालान काटने का अधिकार नहीं है. सिर्फ सम्मन काट सकते हैं. वह भी पिछले हफ्ते ही यह अधिकार मिला है.
थाने में तैनात एसआइ कृष्ण कुमार ने बताया कि नो पार्किग जोन में वाहनों को खड़ा करने पर सम्मन काटा जा रहा है. इसके बाद इसके लिए जुर्माना तय करने व उसकी वसूली करने का अधिकार यातायात डीएसपी के पास है. उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से 27 बाइक, ऑटो व बसों का सम्मन (पीला कार्ड) काटा जा चुका है. तैनाती के नाम पर महाबोधि मंदिर (बीटीएमसी) के समीप, बर्मा मोड़, बकरौर मोड़ व दोमुहान के समीप ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. वाहन के अभाव में सड़कों पर पैट्रोलिंग नहीं हो पाती है. ट्रॉली की भी कमी है.
थाना खुलने का नहीं दिख रहा असर : यों तो बोधगया की तंग व संकरी सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ते जा रहा है. इस बीच अनियंत्रित ढंग से पार्किग व अनियंत्रित गति से वाहनों के परिचालन, मुख्य रूप से बाइक व ऑटो पर लगाम अब तक नहीं लग पाया है.
ट्रैफिक थाना खुलने के बाद लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि ऑटोचालक यातायात नियमों का पालन करेंगे व बाइक सवार बगैर हेलमेट के सड़क पर नजर नहीं आयेंगे. लेकिन, अब तक यह सब देखने को नहीं मिल रहा है. ऑटो व बाइक सवारों की मनमानी के कारण बोधगया भ्रमण पर आनेवाले विभिन्न देशों के श्रद्धालु व सैलानी पैदल चलने से भी डरते हैं.
उन्हें किसी वाहन के चपेट में आने का खतरा हमेशा बना रहता है. सुधार का प्रयास जारी : ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि बोधगया थाने में संसाधनों का अभाव है. वाहन भी उपलब्ध नहीं हैं. पर, यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्य रूप से बीटीएमसी कार्यालय के समीप लगनेवाले जाम से राहत मिलने लगा है. इसी तरह धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी सुधार किया जायेगा. अनियंत्रित ढंग से चलनेवाले ऑटो व बाइकों पर शिकंजा कसा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें