22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्किट हाउस के पास डॉक्टर के घर डकैती

गया: शहर में सर्किट हाउस के सामने स्थित डॉ शाहबाज हुसैन के घर में घुस कर डकैतों ने बुधवार की देर रात एक बजे के करीब 90 हजार रुपये, तीन मोबाइल सहित लाखों रुपये के आभूषण, महत्वपूर्ण कागजात व अन्य कीमती सामान लूट लिये. डॉक्टर अपने परिजनों के साथ पटना गये हुए थे, लेकिन जिस […]

गया: शहर में सर्किट हाउस के सामने स्थित डॉ शाहबाज हुसैन के घर में घुस कर डकैतों ने बुधवार की देर रात एक बजे के करीब 90 हजार रुपये, तीन मोबाइल सहित लाखों रुपये के आभूषण, महत्वपूर्ण कागजात व अन्य कीमती सामान लूट लिये. डॉक्टर अपने परिजनों के साथ पटना गये हुए थे, लेकिन जिस समय डकैत घर में घुसे थे, उसी समय डॉक्टर अपने परिवार के साथ वापस लौट गये. वह जैसे ही दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश करने लगे, उसी समय उनके घर में घुसे डकैत दूसरे दरवाजे से निकल कर भागने लगे. डॉक्टर ने डकैतों का कुछ दूर तक पीछा किया. काफी शोर मचाया, लेकिन सामान लेकर भाग गये. डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. डकैती के लिए डकैतों द्वारा प्रयोग में लाये गये लोहे की छड़ व दो जोड़ा चप्पल डॉक्टर के घर में पड़ा है, लेकिन पुलिस ने इसे सबूत के रूप में नहीं रखा.

घंटे में सौ मीटर चलती पुलिस
डॉक्टर शहबाज हुसैन ने बताया है कि डकैतों को भागते देख इसकी जानकारी तुरंत सिटी डीएसपी अली अंसारी को दी. उन्होंने संबंधित थाने की पुलिस को सूचना देने को कहा. इसके बाद उन्होंने मिर्जा गालिब कॉलेज के पास खड़ी पैट्रोलिंग पुलिस को घटना की जानकारी देनी चाही, लेकिन जीप में बैठे सभी पुलिसवाले सो रहे थे. काफी देर तक उनसे आरजू विनती की, तो करीब एक घंटे के बाद पुलिस उनके घर के पास आयी. डॉक्टर ने बताया है कि मिर्जा गालिब कॉलेज से उनके घर की दूरी करीब 100 मीटर है. इस दूरी को तय करने में पैट्रोलिंग पुलिस को करीब एक घंटा समय लगा. पुलिस जब वहां पहुंची तो खानापूर्ति कर लौट गयी.

पॉश इलाके में हुई घटना
डकैतों ने शहर के पॉश इलाके में गिनती होने वाले सर्किट हाउस के पास स्थित डॉक्टर के आवास में घटना को लेकर अपराधियों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती दी है. बुधवार की देर रात सर्किट हाउस में जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान, विधान पार्षद उपेंद्र पार्षद, टिकारी के विधायक डॉ अनिल कुमार सहित कई विशिष्ट लोग सर्किट हाउस में ठहरे थे. इन राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा में आसपास का इलाके में पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसके बावजूद डकैतों ने डकैती की. मिर्जा गालिब कॉलेज के पास मगध रेंज के डीआइजी, सिटी एसपी, रेल डीएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों का आवास है. इसके बावजूद पैट्रोलिंग पुलिस की चाल को लेकर सभी हैरत में हैं.

आइएमए ने की आपात बैठक
डॉक्टर शाहबाज हुसैन के घर में डकैती, सिटी डीएसपी का नकारात्मक रवैया और पेट्रोलिंग पुलिस की चाल से क्षुब्ध होकर गुरुवार को भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) ने अपने कार्यालय में आपात बैठक की. आइएमए के अधिकारियों ने उक्त घटना को लेकर आक्रोश प्रकट किया. आइएमए के सचिव डॉ रामसेवक प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर में डॉक्टरों के घरों में लगातार घटनाएं हो रही हैं. पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क कर लगातार शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस शीघ्र कार्रवाई करे, अन्यथा आइएमए डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठायेगा. बैठक में आइएमए के अध्यक्ष डॉ शिववचन सिंह, डॉ ललित मोहन सिंह, डॉ बीबी सिंह, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ एएन राय, डॉ डीके सहाय, डॉ मोहरा इमाम, डॉ इनामुल हक, डॉ एन कुमार, डॉ विजय किशोर सिंह सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे. इधर, रामपुर थानाध्यक्ष

मधुसूदन कुमार ने बताया कि मुस्तफाबाद मुहल्ले से बबलू रविदास व बुधन रविदास को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें