28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो स्कूलों में बच्चों का भविष्य संवार रहे उधार के शिक्षक

गुरुआ: गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों को पठन-पाठन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड में लगभग 47 विद्यालय एक व दो शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं. विभागीय सूत्र के अनुसार प्रखंड के 16 ऐसे विद्यालय जो मात्र एक शिक्षक के सहारे संचालित हैं. प्राथमिक विद्यालय आजाद […]

गुरुआ: गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों को पठन-पाठन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड में लगभग 47 विद्यालय एक व दो शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं. विभागीय सूत्र के अनुसार प्रखंड के 16 ऐसे विद्यालय जो मात्र एक शिक्षक के सहारे संचालित हैं. प्राथमिक विद्यालय आजाद बिगहा व प्राथमिक विद्यालय चाल्होपुर में अपना एक भी शिक्षक नहीं है. दूसरे विद्यालय से शिक्षक को जन नियोजित कर विद्यालय संचालित कराया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रखंड में कुल 149 विद्यालय हैं, जिनमें प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 80 व मध्य विद्यालयों की संख्या 69 है. विभागीय लोगों का कहना है कि जब-जब नियोजन हुआ है, तब-तब जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षकों की मांग की गई है.

जिन स्कूलों में हैं एक शिक्षक
इनमें प्राथमिक विद्यालय हब्बीपुर, बरैया टांड, मलहाटोली, सकल बिगहा, टडई, मंडा, अमरसी बिगहा, भलुहार, सलेमपुर, फेसरा, सगाही डीह, बहालडीह, जोगिया व नरीयाही.

जहां पढ़ा रहे दो-दो शिक्षक
प्रखंड में 31 ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जो दो शिक्षकों से संचालित हो रहे हैं, इनमें प्राथमिक विद्यालय टंडवा, रामा बिगहा, फुलवरीया, कुर्थीयाटांड, पाना बिगहा, वाजीतपुर, केटुरी, कनौदी, चुनुक बिगहा, नुरपुर रोजोखांप, कौडीया, मोरहर, बुधुआचक, सेनिचक, भिंडिस, लालगढ़, समदा, सोनहथु, बीएमसी राजन, गुलनी, बेला, बुधुआ, हरी नारायणपुर, आजाद बिगहा, चंदोखरा, पचरुखीचा, तुफानगंज, तेतरिया व मध्य विद्यालय ङिाकटीया प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें