गया: जिला प्रशासन द्वारा शिकंजा कसने से कोचिंग चलाने वालों में हड़कंप मचा है. कोचिंग से जुड़े लोगों ने निबंधन के लिए आवेदन देना शुरू कर दिया है. इसकी पुष्टि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने की. डीइओ ने बताया कि 54 कोचिंग का निबंधन करा लिया गया है और 55 ने आवेदन दिये गये हैं. शहर में नियमों को ताक पर रख कर कोचिंग चलाये जा रहे हैं.
अधिसंख्य कोचिंग सेंटर के पास न तो साइकिल लगाने के लिए शेड है और न अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. प्राप्त आवेदन को समिति द्वारा सही पाये जाने के बाद ही कोचिंग चलाने की स्वीकृति मिलेगी.
ये हैं समिति के सदस्य
समिति के अध्यक्ष-डीएम, सचिव-डीइओ, सदस्य-एसपी व अंगीभूत कॉलेज के प्रधानाचार्य. गौरतलब है कि बिहार गजट के माध्यम से 24 अप्रैल, 2010 को ही इस अधिनियम की जानकारी दी गयी थी. इसे 28 अप्रैल को पारित किया गया था. बावजूद इसके अब यह पूरी तरह लागू नहीं हो सका है.