22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे किसान

कोंच: पैक्स द्वारा खरीदे गये धान के रुपये का भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को कोंच नहर के पास सड़क जाम कर दिया. इससे गया-गोह रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे से ही किसान सड़क पर उतर गये […]

कोंच: पैक्स द्वारा खरीदे गये धान के रुपये का भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को कोंच नहर के पास सड़क जाम कर दिया. इससे गया-गोह रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे से ही किसान सड़क पर उतर गये व शाम पांच बजे तक डटे रहे. किसानों को समझाने पहुंचे बीडीओ प्रशांत कुमार को भी किसानों का आक्रोश ङोलना पड़ा.

किसान डीएम व डीसीओ को बुलाने पर अड़े थे. एसडीओ किशोर कुमार व बीडीओ प्रशांत कुमार की तीन घंटे से अधिक मशक्कत के बाद किसान बातचीत को तैयार हुए. एसडीओ ने किसानों को कमेटी बनाकर तीन दिन के अंदर सत्यापन कर भुगतान का आश्वासन देकर सड़क से हटाया. गौरतलब है कि किसानों द्वारा लगातार दबाव के बाद अनुमंडल के पैक्स अध्यक्ष एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री से मिले थे.

लेकिन, भुगतान में हो रही देरी से खफा किसानों से किसानों का सब्र टूट गया और मंगलवार को वह सड़क पर उतर गये. किसानों ने प्रशासन को चेताया भी है कि अगर तीन दिनों के अंदर भुगतान नहीं हुआ, तो किसान प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय पर आमरण अनशन करेंगे. धरना में किसान संघ के जिलाध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, ललन सिंह व नीरज शर्मा सहित अन्य थे. सड़क जाम में परसांवा, कोंच, मननपुर, अदई, दिग्घी, काबर,बेलीपर व कोराप आदि गांव के किसान थे. वहीं थानाध्यक्ष संतलाल सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी पूरे दिन शांति व्यवस्था बनाने में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें