28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीके से एक भी बच्‍चा न छूटे

गया: मिशन इंद्रधनुष के तहत चलाये जा रहे सात दिवसीय टीकाकरण अभियान के अंतिम दिन सोमवार को समीक्षा करते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि एक भी बच्च टीका के लाभ से वंचित नहीं रहे. उन्होंने मिशन को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. पुन: मई, जून व […]

गया: मिशन इंद्रधनुष के तहत चलाये जा रहे सात दिवसीय टीकाकरण अभियान के अंतिम दिन सोमवार को समीक्षा करते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि एक भी बच्च टीका के लाभ से वंचित नहीं रहे. उन्होंने मिशन को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. पुन: मई, जून व जुलाई में सात से 14 तारीख के बीच अभियान चलाया जाना है.
गौरतलब है कि मिशन इंद्रधनुष के तहत शहर से लेकर गांव तक के दो साल तक के उन तमाम बच्चों को टीका लगाया जाना है, जो किन्हीं कारणों से अब तक किसी भी एक या एक से अधिक टीके से वंचित रह गये हैं. इस मिशन के लिए देश के 201 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें गया समेत बिहार के आठ जिले शामिल हैं.

डीएम श्री अग्रवाल ने सिविल सजर्न, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पर्याप्त मात्र में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस मिशन के तहत अप्रैल, मई, जून व जुलाई में सात से 14 तारीख के बीच एक या एक से अधिक टीके से वंचित बच्चे व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाना है. इसमें इनमें गलाघोटू (डिपथेरिया), काली खांसी, टेटनस, क्षय रोग(टीबी), खसरा व हेपेटाइटिस-बी शामिल हैं. लेकिन, इसके अतिरिक्त गया में जापानी इनसेफ्लाइटिस व हिब के टीके भी शामिल हैं. गया में शून्य से दो साल तक के 17,528 बच्चों व 2,753 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके लिए जिले के 980 एरिया का चयन किया गया है. प्रत्येक एरिया में एक-एक कैंप लगाया जायेगा. इसके अलावा पांच मोबाइल टीम गठित की गयी है, जो नगर प्रखंड के ईंट-भट्ठों पर घूम-घूम कर टीका लगायेगी. इस बीच बुधवार व शुक्रवार को नियमित टीकाकरण का कार्य भी जारी रहेगा. यानी, इस मिशन में बुधवार व शुक्रवार को शामिल नहीं किया गया है. मौके पर सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी व सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें