डीएम श्री अग्रवाल ने सिविल सजर्न, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पर्याप्त मात्र में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस मिशन के तहत अप्रैल, मई, जून व जुलाई में सात से 14 तारीख के बीच एक या एक से अधिक टीके से वंचित बच्चे व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाना है. इसमें इनमें गलाघोटू (डिपथेरिया), काली खांसी, टेटनस, क्षय रोग(टीबी), खसरा व हेपेटाइटिस-बी शामिल हैं. लेकिन, इसके अतिरिक्त गया में जापानी इनसेफ्लाइटिस व हिब के टीके भी शामिल हैं. गया में शून्य से दो साल तक के 17,528 बच्चों व 2,753 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए जिले के 980 एरिया का चयन किया गया है. प्रत्येक एरिया में एक-एक कैंप लगाया जायेगा. इसके अलावा पांच मोबाइल टीम गठित की गयी है, जो नगर प्रखंड के ईंट-भट्ठों पर घूम-घूम कर टीका लगायेगी. इस बीच बुधवार व शुक्रवार को नियमित टीकाकरण का कार्य भी जारी रहेगा. यानी, इस मिशन में बुधवार व शुक्रवार को शामिल नहीं किया गया है. मौके पर सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी व सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.