Advertisement
गया के आंती थाना क्षेत्र की घटना, लैंड माइन विस्फोट में बाल-बाल बची पुलिस
कोंच : गया जिले के नक्सलग्रस्त आंती थाना क्षेत्र के रफीगंज रोड में बिरनावां मोड़ के पास गुरुवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की बुलेटप्रूफ जिप्सी पर भाकपा-माओवादी संगठन के दस्ते ने बारूदी सुरंग से हमला किया. बारूदी सुरंग विस्फोट से जिप्सी का एक दरवाजा उड़ गया. हालांकि, उसमें बैठे दारोगा व पुलिसकर्मी सुरक्षित […]
कोंच : गया जिले के नक्सलग्रस्त आंती थाना क्षेत्र के रफीगंज रोड में बिरनावां मोड़ के पास गुरुवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की बुलेटप्रूफ जिप्सी पर भाकपा-माओवादी संगठन के दस्ते ने बारूदी सुरंग से हमला किया. बारूदी सुरंग विस्फोट से जिप्सी का एक दरवाजा उड़ गया. हालांकि, उसमें बैठे दारोगा व पुलिसकर्मी सुरक्षित बच निकले.
विस्फोट के बाद जिप्सी में धूल व पत्थर भर गये. यह महज संयोग रहा कि बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद माओवादियों ने जिप्सी को निशाना बनाते हुए फायरिंग नहीं की.
बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद दारोगा ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी और जिप्सी से मोरचा लेकर जवानों के साथ माओवादियों के सामने आने का इंतजार किया. लेकिन, माओवादियों की ओर से एक भी गोली नहीं चलायी गयी. काफी देर तक इंतजार करने के बाद ड्राइवर ने जिप्सी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और जवानों को आंती थाने कर पहुंचा.
इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने गया के एसएसपी पी कन्नन व औरंगाबाद के एसपी बाबूराम से बातचीत की और माओवादियों की धर-पकड़ के लिए उस इलाके में कांबिंग ऑपरेशन तेज करने का निर्देश दिया. उधर, टिकारी डीएसपी मोहम्मद सैफुर्रहमान के साथ टिकारी, पंचानपुर व कोंच थाने की पुलिस आंती पहुंची और छानबीन की.
हथियार ले जा रहे वाहन की थी तलाश : उधर, कोंच व आंती इलाके से एक वाहन द्वारा कुछ हथियारों को औरंगाबाद जिले के रफीगंज इलाके में ले जाने की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने गुरुवार की शाम को ही कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया था. आंती थाने की पुलिस जिप्सी पर हमला होने की सूचना पर एसटीएफ ने कोंच व आंती के सीमावर्ती इलाके में कांबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement