गया: ब्राह्नाण जागृति मंच, गया धाम की एक बैठक विनोबा नगर स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. निरक्षर व्यक्तियों द्वारा पितृपक्ष में यात्रियों को कर्मकांड के नाम पर ठगी का शिकार होने से बचाने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए यात्रियों के बीच ‘श्रद्धीय कार्य दर्शिका’ नामक लघु पुस्तिका का नि:शुल्क वितरण करने व सही लोगों को ही परिचय पत्र देने का निर्णय लिया गया. परिचय पत्र बनवाने के लिए पिता महेश्वर शाखा में पंडित विष्णु हरि उपाध्याय से 15 सितंबर तक संपर्क करने का निर्देश दिया गया.
दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि परिचय पत्र नहीं बनवाने वालों को अगर प्रशासन दंडित करता है तो इसके वह स्वयं जिम्मेवार होंगे. बैठक में मनोरंजन पाठक, रामानंद मिश्र, शंकर, रवि चक्रवर्ती, श्यामा चारण द्विवेदी, दीपक कुमार,अरुण ओझा, अखिलेश पांडेय, श्याम सुंदर पांडेय व विष्णु हरि उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे.