गया: राजद नेता राजेश कुमार सिंह उर्फ टुन्नू सिंह ने सामान्य वर्ग के छात्र द्वारा पासी जाति का प्रमाण-पत्र बना कर बीबीएम विभाग में नामांकन करा कर लाभ लेने का खुलासा किया. साथ ही गया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा व मगध विवि के कुलपति डॉ नंदजी कुमार से उसका प्रमाण-पत्र रद्द करते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. इस मामले का खुलासा लोक सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध कराये गये सूचना से हुई है.
उन्होंने बताया कि पासी जाति के नाम पर बीबीएम में सत्र 2012-15 में नामांकन कराया, जिसका क्रमांक 19 है. उन्होंने बताया कि अंजय कुमार पिता अनूप कुमार मुहल्ला नयी गोदाम पहसी निवासी है.
कॉलेज में जो जाति प्रमाण-पत्र जमा किया है उसका प्रमाण प. संख्या 12426, दिनांक 18 जून, 2011 अंकित है. जबकि, अंचल द्वारा जारी प्रमाण-पत्र में उसके स्थान पर रोहित कुमार, पिता विनय प्रसाद का नाम दर्ज है. इसकी पुष्टि अंचल अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र से भी हुई है.