गया: इमामगंज सर्किल के इंस्पेक्टर निखिल कुमार को डेल्हा का थानाध्यक्ष व डेल्हा के थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन आंसारी को खिजरसराय का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसएसपी गणोश कुमार ने बताया कि इमामगंज सर्किल के इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टिंग नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर श्री कुमार तेज-तर्रार व युवा पुलिस पदाधिकारी हैं.
इन्हें पुलिस विभाग द्वारा ग्लेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. पटना से स्थानांतरण होकर गया आने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 25 अप्रैल, 2012 को सिविल लाइंस थाने में इंस्पेक्टर पर पद पर हुई थी.
लेकिन, मगध रेंज के डीआइजी नैयर हसनैन खान के निर्देश पर एसएसपी विनय कुमार ने नौ सितंबर, 2012 को इनका स्थानांतरण इमामगंज सर्किल के इंस्पेक्टर के पद पर कर दिया था. इमामगंज में पोस्टिंग के दौरान इंस्पेक्टर श्री कुमार ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अच्छे कार्यो के कारण ही उन्हें फिर से डेल्हा थाने की कमान सौंपी गयी है.