गया: मगध रेंज के डीआइजी नैयर हसनैन खान का स्थानांतरण केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हो गया है. इन्होंने छह अगस्त, 2011 को मगध रेंज के डीआइजी का पद संभाला था. अपने उत्कृष्ट कार्यो के कारण डीआइजी श्री खान हमेशा चर्चा में बने रहे. लापरवाह व भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ा एक्शन लेने के कारण मगध रेंज के पांचों जिले में डीआइजी श्री खान का खौफ पुलिस विभाग में हमेशा बना रहा. गया में उन्होंने अब तक दो वर्ष, 22 दिन गुजारे हैं. संभावना है कि बुधवार को डीआइजी अपना पदभार पुलिस के वरीय अधिकारी को सौंप देंगे.
1996 बैच के आइपीएस हैं मीणा
मगध रेंज के नये डीआइजी के रूप में पूर्णिया के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा की पोस्टिंग की गयी है. मूल रूप से राजस्थान के रहनेवाले बच्चू सिंह मीणा 1996 बैच के आइपीएस के अधिकारी हैं. वह पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं. पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में उन्होंने सीवान, रोहतास, नवादा, जहानाबाद व बेतिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. अपराध व अपराधियों के मन में उनके लिए हमेशा खौफ था. पुलिस सूत्र के अनुसार, शनिवार को नये डीआइजी श्री मीणा मगध रेंज के पद का भारसंभाल लेंगे.
नये एसपी की ज्वाइनिगं 30 को
गया के एसएसपी के रूप में नालंदा (बिहारशरीफ) के एसपी (34 वर्षीय) निशांत कुमार तिवारी की पोस्टिंग की गयी है. 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी श्री तिवारी मूलत: बिहार के ही रहने वाले हैं. वह गया जिले के पड़ोसी औरंगाबाद जिले के एसपी भी रह चुके हैं. वह बेतिया के भी एसपी रह चुके हैं. उन्होंने मंगलवार की रात प्रभात खबर को बताया कि शुक्रवार को वह गया पहुंच कर ज्वांइन कर लेंगे. उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि गया के बारे में उन्हें काफी जानकारी है. वहां की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.