21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिनों में होगी नियमित जलापूर्ति

शेरघाटी: शेरघाटी शहर के लोगों को जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है. शहर में बनाये गये दो जलमीनारों से सुचारु रूप से जलापूर्ति होने का दावा पेयजल व स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) कर रहा है. विभाग के अभियंता की बातों पर विश्वास करें तो 15 से 20 दिनों में शहर के […]

शेरघाटी: शेरघाटी शहर के लोगों को जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है. शहर में बनाये गये दो जलमीनारों से सुचारु रूप से जलापूर्ति होने का दावा पेयजल व स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) कर रहा है. विभाग के अभियंता की बातों पर विश्वास करें तो 15 से 20 दिनों में शहर के सभी मुहल्लों नियमित रूप से पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी. लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित जलापूर्ति में जजर्र पाइपलाइन बाधक बन सकती है.
स्थानीय लोगों व जानकारों की मानें, तो जलापूर्ति योजना के तहत सात साल पहले पौने तीन करोड़ रुपये से नया बाजार व रमना-शेखपुरा में दो जलमीनार बनाना शुरू किया गया था. लेकिन, जलमीनारों के पूरा नहीं के कारण शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. पीएचइडी द्वारा बिछाये गये पाइपों में काली मंदिर चौराहा, जेपी चौक व पलकिया मोड़ आदि दर्जनों स्थानों पर लीकेज के कारण पानी बरबाद हो रहा हैं. ठेकेदार द्वारा जलापूर्ति के लिए कुल 15 किलोमीटर पाइपलाइन बिछायी गयी है. लेकिन, पाइप ठीक से नहीं बिछाये गये हैं, जिससे कई स्थानों पर हमेशा पानी का रिसाव होता रहता है. वहीं, वाटर स्टैंड पोस्ट में नल भी नहीं रहने के कारण हर रोज हजारों लीटर पानी बरबाद होता रहता है.
भाजपा के मंजु अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सिंह, मोहम्मद नसरुद्दीन आदि ने बताया कि पानी जमा रहने से सड़कें टूट गयीं हैं.
उनमें जगह-जगह पर गड्ढे उभर आये हैं. इससे बचने के लिए पीएचइडी ने शहर में पानी की आपूर्ति बंद कर दी है. रंग लाल हाइस्कूल के खेल परिसर में भी निरंतर पानी जमा होने से इसका एक हिस्सा अनुपयोगी है. पेयजल आपूर्ति के पाइपलाइन के रख-रखाव की जिम्मेवारी नगर पंचायत को नहीं सौंपे जाने के कारण यह स्थिति बनी है. इस संबंध में सिटी मैनेजर आफताब आलम ने बताया कि नगर पंचायत को अब तक इसकी जिम्मेवारी नहीं सौंपी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें