31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे पति के साथ मिली ‘मृत’ युवती

गया: गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा-बथान पर मुहल्ले से 17 जुलाई से गायब व ‘मर चुकी’ युवती रूबी देवी को सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने जमशेदपुर (झारखंड) के आदित्यपुरी थाने के निर्मलनगर-मांझी टोला निवासी वीरेंद्र सिंह के बेटे मुकेश कुमार सिंह के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने रूबी के साथ […]

गया: गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा-बथान पर मुहल्ले से 17 जुलाई से गायब व ‘मर चुकी’ युवती रूबी देवी को सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने जमशेदपुर (झारखंड) के आदित्यपुरी थाने के निर्मलनगर-मांझी टोला निवासी वीरेंद्र सिंह के बेटे मुकेश कुमार सिंह के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने रूबी के साथ उसके प्रेमी मुकेश कुमार सिंह को भी हिरासत में ले लिया. उन्हें गया लाया गया है. सोमवार को गया के एसएसपी गणोश कुमार व एएसपी अशोक कुमार सिंह ने रूबी व मुकेश से पूछताछ की. पुलिस ने रूबी व मुकेश को सोमवार को गया न्यायालय में पेश किया और धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया. सब-इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि रूबी बालिग है. उसने कोर्ट के समक्ष मुकेश कुमार (कथित तौर पर दूसरा पति) साथ रहने की इच्छा जतायी. कोर्ट के आदेश पर रूबी को मुकेश के परिजनों के हवाले कर दिया गया.

11 वर्ष पहले हुई थी शादी
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रूबी गया जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ला निवासी बली यादव की बेटी है. करीब 11 वर्ष पूर्व रूबी की शादी रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा-बथान पर मुहल्ले में रहनेवाले लक्ष्मण यादव के बेटे विनोद यादव के साथ हुई. रूबी का एक छह वर्ष का बेटा भी है. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच किसी मामले को लेकर अनबन शुरू हो गयी और मामला दहेज उत्पीड़न से जुड़ गया. रूबी ने 11 फरवरी 2013 को रामपुर थाने में पति विनोद यादव सहित ससुरालवाले के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मारपीट से संबंधित प्राथमिक दर्ज करायी. इस मामले में ससुरालवालों ने गया कोर्ट से आपसी सुलह किया और कोर्ट के आदेश पर रूबी पुन: अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी.

अचानक गायब हो गयी थी रूबी
एएसपी ने बताया कि 17 जुलाई, 2013 को अचानक रूबी अपने ससुराल से गायब हो गयी. इसके बाद रूबी के पति विनोद यादव ने रामपुर थाने में 21 जुलाई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. इस बीच, 20 जुलाई को गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में आहर के पास एक महिला का शव मिला. उसकी हत्या गला रेत कर की गयी थी.

अतरी थाने में पोस्टेड सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने मृतका की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हुई. चौकीदार के बयान पर अतरी थाने में शिकायत दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शव गृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख दिया गया. बाद में 22 जुलाई को रूबी के पिता बली यादव ने अतरी पुलिस के समक्ष शव की पहचान अपनी बेटी रूबी के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को बली यादव को सौंप दिया. बली यादव ने अपनी बेटी रूबी की हत्या को लेकर अतरी थाने में अपने विनोद यादव व उनके परिजनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें