बोधगया: पिछले शनिवार को बोधगया-चेरकी रोड पर सहादेव खाप निवासी मोहम्मद मनान से अपराधियों ने 43 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये थे. पुलिस ने कृष्णा यादव को लूट के 20 हजार रुपये व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही उसके अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गुरारू थाने के बरमा गांव निवासी कृष्णा यादव का आपराधिक रिकार्ड खंगालने में पुलिस जुट गयी है. मगध विश्वविद्यालय के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश अरुण ने बताया कि कृष्णा यादव पर गुरारू थाने में आर्म्स एक्ट व डोभी थाने में बस लूट का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि वह धनबाद से अपहरण करने के मामले में जेल भी जा चुका है. कोर्ट से कृष्णा यादव पर 2006 से ही वारंट है, जिसमें वह फरार चल रहा था.
इधर, गुरारू के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अपराध जगत से कृष्णा यादव का पुराना संबंध है. कृष्णा यादव को गुरारू थाने की पुलिस ने वर्ष 1999 में हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इधर, डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि कृष्णा यादव के विरुद्ध 2002 में लूटपाट का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध झारखंड के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.