गया: कैडिला के जर्मन रेमेडिज के सौजन्य से गोलपत्थर के समीप एएन रोड स्थित डॉ परमानंद सिन्हा के क्लिनिक में सोमवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजित कर दमा व श्वास संबंधी 200 मरीजों की नि: शुल्क जांच की गयी. साथ ही परामर्श भी दिया गया.
इसके अलावा टीबी, डायबिटीज, हृदय रोग, एलर्जी, फाइबारोसिस आदि मरीज की भी जांच की गयी.
शिविर में डॉ परमानंद सिन्हा के अलावा डॉ आइ अहमद, डॉ वीणा शर्मा व पारा स्टाफ सत्येंद्र व अमित ने मरीजों की जांच की. जर्मन रेमेडिज के स्थानीय मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि अस्थमा व सीओपीडी दोनों लंबी अवधि वाली गंभीर बीमारी है. हाल के वर्षो में इन बीमारियों के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. समुचित जांच व इलाज के अभाव में मरीजों को परेशान होना पड़ता है. जनहित में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.