27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के युवा भी सीखेंगे ड्राइविंग

गया: जिले के पिछड़े व नक्सलग्रस्त क्षेत्र छकरबंधा, डुमरिया, इमामगंज व बांकेबाजार के युवाओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख किये जाने की प्रशासन की योजना है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इन क्षेत्रों के युवाओं को प्रशासन द्वारा 15 दिनों का नि:शुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जायेगा. इच्छुक युवाओं के रहने व […]

गया: जिले के पिछड़े व नक्सलग्रस्त क्षेत्र छकरबंधा, डुमरिया, इमामगंज व बांकेबाजार के युवाओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख किये जाने की प्रशासन की योजना है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इन क्षेत्रों के युवाओं को प्रशासन द्वारा 15 दिनों का नि:शुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जायेगा. इच्छुक युवाओं के रहने व खाने की भी व्यवस्था नि:शुल्क करायी जा रही है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तहत यह ट्रेनिंग दी जायेगी. डीएम ने सोमवार को प्रशिक्षण के लिए चयनित युवाओं को प्रेरित भी किया.
उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रमाणपत्र के लिए बल्कि हुनर सीखने के उद्देश्य से ट्रेनिंग लें. वाहन चलाना सीखेंगे तो रोजगार की कमी नहीं रह जायेगी. हाथ में हुनर होगा तो संसाधन की कमी नहीं है.
गाड़ी खरीदने के लिए बैंक करेगा सहयोग : डीएम ने यह भी कहा कि ट्रेनिंग लेने के बाद जो युवा गाड़ी खरीद कर रोजगार करना चाहते हैं, उन्हें बैंक द्वारा हर तरह की सुविधा दी जायेगी. डीएम ने युवाओं को आश्वस्त किया कि स्वरोजगार के क्षेत्र में ऐसी ही और भी कई ट्रेनिंग दी जायेगी. डीएम की इस पहल से नक्सलग्रस्त क्षेत्र के युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा. प्रशिक्षण के लिए चयनित युवाओं के चेहरे पर खुशी थी.
युवाओं के विचार : इमामगंज के कुंजेसर निवासी प्रमोद कुमार के बेटे राकेश कुमार ने कहा कि इससे रोजगार का अवसर मिलेगा. यह नक्सलग्रस्त क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा. डुमरिया के रजबलिया गांव के बिंदन मिस्त्री के बेटे उदय कुमार ने कहा कि ट्रेनिंग लेकर वह अपना रोजगार करेंगे. साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगे. यह भी कहा कि दूसरे गांव के लोगों को भी प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें