31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर

गया: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर गया व्यवहार न्यायालय में सोमवार को स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर किया है. कौशलेंद्र नारायण गया शहर के कोतवाली थाने के तुतबाड़ी स्थित बाल्टी कारखाना के पास के रहनेवाले हैं. परिवाद […]

गया: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर गया व्यवहार न्यायालय में सोमवार को स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर किया है. कौशलेंद्र नारायण गया शहर के कोतवाली थाने के तुतबाड़ी स्थित बाल्टी कारखाना के पास के रहनेवाले हैं.

परिवाद में कोतवाली थाने के काली स्थान मुरारपुर के कृष्णा प्रसाद वैश्याक्यार, विष्णुपद थाने के मकसूदन कॉलोनी के संजीव कुमार सिन्हा व सहित तीन लोग गवाह बने हैं. गया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में दायर किये गये परिवाद में प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण ने उल्लेख किया है कि एक अप्रैल, 2015 को केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

अपनी टिप्पणी में श्री सिंह ने कहा है कि गोरी चमड़ी के कारण ही सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं. प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण ने बताया है कि अगर राजीव गांधी ने किसी और महिला से शादी की होती, कोई नाइजीरियन होती, जो गोरी नहीं होती, तो क्या कांग्रेसी उन्हें अध्यक्ष के रूप में स्वीकारते. बयान से संबंधित खबर सभी प्रमुख अखबारों में दो अप्रैल को प्रकाशित हुई. गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी को अपमानित किया है. समाचार पत्रों में खबर पढ़ने के बाद वह आहत हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें