27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलक्ष्डी से रोशन होंगे धार्मिक स्थल

गया: नगर निगम ने शहर के धार्मिक स्थलों को भी एलक्ष्डी लाइट से रोशन करने के लिए नये पोल लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि, एलक्ष्डी लाइट प्रोजेक्ट के तहत पहले केवल काशीनाथ मोड़ से जयप्रकाश झरना होते हुए खलीस पार्क तक पोल लगाने की योजना थी, लेकिन इसमें बदलाव किया गया है. इसमें कुछ […]

गया: नगर निगम ने शहर के धार्मिक स्थलों को भी एलक्ष्डी लाइट से रोशन करने के लिए नये पोल लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि, एलक्ष्डी लाइट प्रोजेक्ट के तहत पहले केवल काशीनाथ मोड़ से जयप्रकाश झरना होते हुए खलीस पार्क तक पोल लगाने की योजना थी, लेकिन इसमें बदलाव किया गया है. इसमें कुछ धार्मिक जगहों पर भी लाइटें लगाने पर मुहर लगी है.
गौरतलब है कि ऊर्जा बचाने के लिए ब्रेडा (बिहार रिन्यूबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ) ने शहरों में एलक्ष्डी लाइट लगाने की प्लानिंग की थी. गया नगर निगम ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके बाद ही ब्रेडा द्वारा पहले चरण में शहर को 500 लाइटें उपलब्ध करायी गयी हैं.
दो तरीकों से हो रहा काम
एलक्ष्डी लाइट शहर में दो तरीके से लगाये जा रहे हैं. एक तो, शहर की विभिन्न सड़कों पर लगीं सीएफल स्ट्रीट लाइटों को बदल कर वहां 400 एलक्ष्डी लाइटें लगायी जा रही हैं, बाकी 100 लाइट 65 नये पोलों की मदद से लगाये जा रहे हैं. पहले चरण में काशीनाथ मोड़ से खलीस पार्क तक 23 पोल लगाये जाने की योजना है. इनमें 21 पोल खड़े भी कर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें