22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में कामकाज के लचर रवैये पर डीएम का एक्शन

गया: प्रखंड कार्यालयों में होनेवाले कामकाज में ढुलमुल रवैये को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने वरीय उपसमाहर्ता से कार्यालयों का कई चरणों में नियमित निरीक्षण कराने की योजना बनायी है. पहले दौर का निरीक्षण बोधगया, बेलागंज, टनकुप्पा, मानपुर, नगर, फतेहपुर, वजीरगंज, इमामगंज, डोभी, शेरघाटी, डुमरिया व मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में आठ […]

गया: प्रखंड कार्यालयों में होनेवाले कामकाज में ढुलमुल रवैये को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने वरीय उपसमाहर्ता से कार्यालयों का कई चरणों में नियमित निरीक्षण कराने की योजना बनायी है. पहले दौर का निरीक्षण बोधगया, बेलागंज, टनकुप्पा, मानपुर, नगर, फतेहपुर, वजीरगंज, इमामगंज, डोभी, शेरघाटी, डुमरिया व मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में आठ अप्रैल को होगा. दूसरे व तीसरे दौर का निरीक्षण क्रमश: पांच जून व पांच अगस्त को किया जायेगा.

इसके बाद बाराचट्टी, आमस, बांकेबाजार, गुरुआ, अतरी, मोहड़ा, खिजरसराय, नीमचक बथानी, कोंच, टिकारी, परैया व गुरारू प्रखंडों का पहला निरीक्षण 10 अप्रैल, दूसरा आठ जून व तीसरा 10 अगस्त को किया जायेगा. इसमें सभी वरीय उपसमाहर्ता, एसडीओ व डीसीएलआर को लगाया गया है. अधिकारियों का रोस्टर तैयार किया गया है. जांच के लिए 37 बिंदुओं का निर्धारण किया गया है.

प्रखंड कार्यालयों के निरीक्षण में ग्राम विकास व राजस्व शिविर, आरटीपीएस, सीडब्लयूजेसी व एमजेसी से संबंधित मामले, जनशिकायत का निबटारा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व छात्रवृत्ति वितरण आदि की जांच की जायेगी. डीएम ने बताया कि प्रखंड कार्यालयों के नियमित निरीक्षण से कार्यालय के कामकाज में तेजी आयेगी, सुधार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें