इसके बाद बाराचट्टी, आमस, बांकेबाजार, गुरुआ, अतरी, मोहड़ा, खिजरसराय, नीमचक बथानी, कोंच, टिकारी, परैया व गुरारू प्रखंडों का पहला निरीक्षण 10 अप्रैल, दूसरा आठ जून व तीसरा 10 अगस्त को किया जायेगा. इसमें सभी वरीय उपसमाहर्ता, एसडीओ व डीसीएलआर को लगाया गया है. अधिकारियों का रोस्टर तैयार किया गया है. जांच के लिए 37 बिंदुओं का निर्धारण किया गया है.
प्रखंड कार्यालयों के निरीक्षण में ग्राम विकास व राजस्व शिविर, आरटीपीएस, सीडब्लयूजेसी व एमजेसी से संबंधित मामले, जनशिकायत का निबटारा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व छात्रवृत्ति वितरण आदि की जांच की जायेगी. डीएम ने बताया कि प्रखंड कार्यालयों के नियमित निरीक्षण से कार्यालय के कामकाज में तेजी आयेगी, सुधार होगा.