28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराचट्टी के सीओ के वेतन पर लगी रोक

गया: बाराचट्टी के सीओ अमरजीत भगत के वेतन पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने रोक लगा दी है. वह 30 मार्च को बिंदा पंचायत में लगाये गये ग्राम विकास व राजस्व शिविर में बिना सूचना के अनुपस्थित थे. बाराचट्टी के बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह ने डीएम को लिखे पत्र में बताया कि पिछले 10 ग्राम […]

गया: बाराचट्टी के सीओ अमरजीत भगत के वेतन पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने रोक लगा दी है. वह 30 मार्च को बिंदा पंचायत में लगाये गये ग्राम विकास व राजस्व शिविर में बिना सूचना के अनुपस्थित थे. बाराचट्टी के बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह ने डीएम को लिखे पत्र में बताया कि पिछले 10 ग्राम विकास व राजस्व शिविर से सीओ नदारद रह रहे हैं.

बीडीओ के पत्र के आलोक में डीएम ने पिछले सभी ग्राम विकास शिविर के दिन जिनमें सीओ अनुपस्थित रहे हैं, की तिथि के वेतन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही डीएम ने बाराचट्टी के सीओ श्री भगत से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के कहा है.

डीएम ने यह भी पूछा है कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. डीएम ने शेरघाटी के एसडीओ को बाराचट्टी के सीओ के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपे जाने का भी आदेश दिया है. शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में ग्राम विकास सह राजस्व शिविर व चिह्न्ति पंचायतों में ‘गया प्रशासन, आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें