बीडीओ के पत्र के आलोक में डीएम ने पिछले सभी ग्राम विकास शिविर के दिन जिनमें सीओ अनुपस्थित रहे हैं, की तिथि के वेतन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही डीएम ने बाराचट्टी के सीओ श्री भगत से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के कहा है.
डीएम ने यह भी पूछा है कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. डीएम ने शेरघाटी के एसडीओ को बाराचट्टी के सीओ के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपे जाने का भी आदेश दिया है. शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में ग्राम विकास सह राजस्व शिविर व चिह्न्ति पंचायतों में ‘गया प्रशासन, आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किये गये.