गया : शहर में स्थित कोचर पेट्रोल पंप के सामने रविवार की रात अपराधियों ने वर्चस्व के लिए कुछ लोगों के साथ मारपीट की. बेवजह लोगों की पिटाई व उनके साथ र्दुव्यवहार देख बस मालिकों ने गुंडों की हरकत का विरोध किया. लेकिन, हमलावर हाथों में हथियार लहराना शुरू कर दिये.
इसी बीच, बस मालिकों के साथ भी ये धक्का–मुक्की करने लगे. जवाब में वहां मौजूद बस मालिकों ने भी हथियार निकाल लिये. बस मालिकों व उनके कर्मचारियों को भारी पड़ता देख अपराधी वहां से भाग निकले. पता चला है कि घटना के दौरान गुंडों ने तीन–चार गोलियां भी चलायीं.
इसी बीच, घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. प्राथमिक छानबीन के आधार पर इंस्पेक्टर ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.