गया: चेरकी-बोधगया दोमुहान मुख्य पथ पर मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके में सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल से आये तीन युवकों ने हथियार दिखा कर मुरगी व्यवसाय से जुड़े मोहम्मद मन्नान से 43 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिया और चेरकी बाजार की ओर भाग निकले. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारियों से की. जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने तुरंत अपराधियों के भागने वाली दिशा में मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष ओम प्रकाश अरुण व चेरकी थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल के नेतृत्व में छापेमारी शुरू करायी.
एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ मोहम्मद मन्नान भी शामिल हो गया. इस दौरान चेरकी के लगे हाट बाजार से एक ठेला के पास खड़े एक युवक की पहचान लुटेरे के रूप में मोहम्मद मन्नान ने की. पुलिस पदाधिकारियों ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से लूट के 20,150 रुपये बरामद हुए. पकड़े गये युवक की पहचान कृष्णा यादव के रूप में की गयी है. वह गुरारू थाना क्षेत्र के बरमा गांव का रहने वाला है. इससे कड़ी पूछताछ की गयी.
उन्होंने बताया कि कृष्णा को गिरफ्तार होता देख इसके दोनों साथी मोटरसाइकिल से भाग निकले, लेकिन उनकी पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. एएसपी ने बताया कि मुरगी के व्यवसाय से जुड़े मोहम्मद मन्नान डोभी थाना क्षेत्र के अकबरपुर परासी गांव का रहने वाले हैं. वह चेरकी बाजार में मुरगी की सप्लाइ कर व बकाया रुपये की वसूली कर बोधगया-दोमुहान की ओर अपनी तीनपहिया वाहन से लौट रहे थे. इस दौरान चेरकी बाजार से ही तीनों अपराधी लग गये थे. रास्ते में ओवर टेक कर घटना को अंजाम दिया गया.