गया: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से आयोजित किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम का उद्घाटन छह सितंबर को होगा. इस मौके पर राज्य भर से जिला एथलेटिक्स संघों के सचिव और गया के चयनित विद्यालयों के प्रशिक्षकों की एक कार्यशाला भी होगी.
यह जानकारी एथलेटिक्स प्रोग्राम के राज्य समन्वयक अरुण कुमार ओझा ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के कार्यकारी निदेशक अरुण कुमार केसरी व डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक यूएस प्रसाद मौजूद होंगे. श्री ओझा ने बताया कि इस अवसर पर डीएवी कैंट एरिया के बच्चों द्वारा खेल का डेमो भी दिया जायेगा. बच्चों की शारीरिक बनावट को ध्यान में रखते हुए इस खेल की संरचना की गयी है.
अब तक खेल के आधार पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाता था, लेकिन किड्स एथलेटिक्स में खिलाड़ियों को मानसिक, शारीरिक व माहौल के हिसाब से खेल को बनाया गया है. इस खेल के नियमों को लचीला रखा गया है. इसके लिए खास मैदान की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इस खेल की खासियत यह है कि ये टीम इवेंट है. किसी भी परिस्थिति में इसमें दो घंटे से ज्यादा का समय नहीं दिया जा सकता.