गया: जिला प्रशासन की ओर से जीबी रोड में बनायी जा रही पार्किग व्यवस्था पितृपक्ष से पहले शुरू कर दी जायेगी. इस रोड में चुने गये पांच पार्किग जोन में जिला स्कूल पूर्वी गेट (दो व चारपहिया वाहनों के लिए ), जयप्रकाश अस्पताल के पास (दो व चारपहिया वाहन के लिए), बजाजा रोड, कन्या पाठशाला रोड, रमना रोड लोहा पट्टी (सभी दोपहिया वाहनों के लिए ) में बैरिकेडिंग के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि पितृपक्ष से पहले पहले व्यवस्था सही तरीके से शुरू कर दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि इन सड़कों पर बनी दुकानों में जाने के लिए हर 25 फुट के बाद आठ फुट का रास्ता छोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि पार्किग में लगनेवाले वाहनों से पांच व 10 रुपये के हिसाब से शुल्क लिया जायेगा. इसके लिए भी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. सभी पांच पार्किग में लगायी गयी गाड़ियों की देखरेख व शुल्क वसूली के लिए कुल एक लाख का टेंडर होगा. लोगों को पार्किग के संबंध में बताने के लिए बोर्ड भी लगाये जायेंगे.