गया: जिला शतरंज संघ की ओर से धर्मसभा भवन में शुक्रवार को बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया.
इस प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया. 25 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दो विजेताओं को एक सितंबर से दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.
प्रतियोगिता का उद्घाटन डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव व वार्ड 22 के पार्षद लालजी प्रसाद ने किया. इस दौरान पूर्णिया की अंडर-9 विश्व स्तरीय महिला खिलाड़ी गरिमा गौरव भी मौजूद थी. कार्यक्रम की देखरेख संघ के सचिव संतोष कुमार, सदस्य विवेकानंद शर्मा, वीरेंद्र कुमार, विपिन शर्मा आदि समेत अन्य लोगों ने किया.