गया: शहर के रामपुर इलाके में रहनेवाले कुमार शैलेंद्र यादव ने पहले प्रयास में ही बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्हें इस परीक्षा में 670वां रैंक हासिल हुआ है. शैलेंद्र ने बताया कि उनका चयन ग्रामीण विकास पदाधिकारी के रूप में हुआ है.
उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा ज्ञान भारती रेसिडेंसियल स्कूल से की और इंटर गया कॉलेज से. साथ ही स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से पास की. शैलेंद्र को कोरियन भाषा में टैगोर पुरस्कार भी मिला है. श्री यादव ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को दिया है.