गया: मिर्जा गालिब कॉलेज के शिक्षक प्रो खुर्शीद आंसू के निधन पर स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के सभागार में शोकसभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ वंशीधर लाल ने की. इसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ देवदत्त राय, डॉ जनक मणि, डॉ भरत सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ पूनम कुमारी, डॉ राम सकल बिंद, डॉ मुनि किशोर सिंह, प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो अरविंद कुमार, प्रो सतीश कुमार ओझा मौजूद थे. इधर, प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान हादी हासमी स्कूल के सभागार में श्रद्धांजलि सभा हुई.
सभा की अध्यक्षता डॉ अफसह जफर, डॉ राम निरंजन परिमलेंदु, संजय सहाय व कुष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से की है. श्रद्धांजलि देनेवालों में अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, सत्येश मिश्र, अरुण कुमार, फैयाज हाली, उमेश प्रसाद, डॉ राम कृष्ण, मो शब्बीर अहमद, परवेज अहमद, ऐन ताबिस, नंद किशोर यादव, सच्चिदानंद सिंह, नरेश यादव, फिरदौस गयाबी, पप्पू तरुण, उपेंद्र सिंह, अहसान अजीजी, परमाणु कुमार, हरेंद्र गिरि आदि मौजूद थे.