गया: नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार को सिविल लाइंस थाने के पीछे स्थित गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की भूमि पर ड्रील बोरिंग कार्य का शुभारंभ किया. इसके बाद मंत्री ने कॉलेज की जमीन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि तीन महीने के अंदर कॉलेज की चहारदीवारी तैयार कर ली जायेगी. बाद में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से वातानुकूलित पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत कॉलेज में सड़क, नाली व पार्क का निर्माण कराया जायेगा. इस मौके पर प्राचार्य नलिनी राठौर, मेयर विभा देवी, मंत्री प्रवक्ता डॉ आरएस नागमणि, सुनील बरेलिया, प्रेम नारायण पटवा, कंचन सिन्हा, संतोष सिंह, कौशलेंद्र कुमार, सुनील बंबइआ, कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे.