मानपुर: गया-नवादा मुख्य मार्ग एनएच-82 पर भुसुंडा बाजार के समीप पर्यटक वोल्वो बस की चपेट में दो बाइक सवार आ गये. इस घटना में बाइक वोल्वो बस के साथ फंस कर एक किलोमीटर तक घसीटती चली गयी. इस दौरान घर्षण से बाइक में आग लग गयी और आग की चपेट में आने से वोल्वो बस भी जलने लगी. घटनास्थल पर देर से पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी को आक्रोशित लोगों ने पथराव कर शीशे तोड़ डाले.
जानकारी के अनुसार, भागलपुर से बस (जेएच18बी/9455) पर 50 की संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के पर्यटक तीर्थ यात्र पर अजमेर शरीफ (राजस्थान) जा रहे थे. जाने के दौरान ही मुफस्सिल थाना के भुसुंडा बाजार के समीप एक मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गयी.
इसमें मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. पर्यटकों को स्थानीय लोगों द्वारा बस से निकाल लिया गया. घटनास्थल पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर बीपी सिंह, बीडीओ मानपुर श्याम मोहन सिंह पहुंचे और जाम को हटाया गया.