बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत है.
मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने प्रेस अधीक्षक को पत्र लिख कर जल्द से जल्द उत्तर पुस्तिकाओं की छपाई कर परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराने को कहा है. अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ राधेकांत प्रसाद ने बताया कि मई व जून माह में करीब 13 परीक्षाएं होनी है, जिसके लिए उत्तर पुस्तिकाओं का उपलब्ध होना जरूरी है.
प्रेस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में विभिन्न परीक्षाओं के लिए 20 लाख तीन हजार कॉपियों की जरूरत बतायी गयी है. उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली परीक्षाओं में बीटेक प्रथम व चतुर्थ, स्नातक पार्ट वन व टू, बीएड, पीजी फाइनल, पीजी प्रीवियस, बीपी बीडी, बीपीटी, वोकेशनल फस्र्ट व सेकेंड, एलएलबी फस्र्ट, सेकेंड व थर्ड और पीएचडी की परीक्षाएं आयोजित करने हैं. परीक्षा विभाग द्वारा सभी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी बतायी गयी है.