गया: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) के सदस्यों ने सोमवार को गया कॉलेज में बैठक की. सदस्यों ने कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा कर उनके निदान की दिशा में उठाये जाने वाले कदम पर विचार किया. बैठक को संबोधित करते हुए छात्र नेता धर्मेद्र कुमार ने कहा कि गया कॉलेज वर्तमान में कई समस्याओं से घिरा है.
कॉलेज में न तो पीने के पानी की कोई व्यवस्था है और न ही साइकिल मोटरसाइकिल खड़े करने की सही जगह. छात्र नेताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन से बात की गयी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. छात्र नेताओं ने कहा कि मैनेजमेंट के छात्र-छात्रओं के लिए एक्वागार्ड के पानी की व्यवस्था की गयी है, तो दूसरी ओर सामान्य विषय के छात्रों के लिए एक चापाकल तक नहीं दी गयी है. कॉलेज में हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता है, लेकिन कॉलेज प्रशासन इस मामले में हमेशा चुप रहता है.
संगठन ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि अगर कॉलेज प्रशासन इन समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं होता है, तो पूरजोर तरीके से आंदोलन होगा. बैठक में जिला सचिव मणि कुमार, सुशील कुमार, अजित कुमार, राहुल कुमार,अमरेश कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सोनी कुमारी, कक्षा प्रतिनिधि अवधेश कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.