नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पीएम (प्रधानमंत्री) बन कर किसान हित में योजनाएं बनानी शुरू की, तो कांग्रेस, जदयू सहित अन्य विपक्षी दल इसे कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाली योजना बता कर बेवजह हंगामा व गलत प्रचार कर रही है. यह सही नहीं है. श्री मोदी को यहां किसानों के लिए चिंतित बताया गया.
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाना है. सभा को भाजपा नेता अनिल शर्मा, विष्णु बुद्धा आइटीआइ के डाइरेक्टर सह भाजपा नेता विनय कुमार, सदस्यता प्रभारी रंग नाथ पांडेय, राजदेव राजू, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश कांत व आनंद कुमार आदि ने संबोधित किया.