गया : गया शहर स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार का आयोजित बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिवेशन में पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देने व अर्धसैनिक बलों की तरह पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराने का मुद्दा छाया रहा.
अधिवेशन शुरू होने के पहले एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री नरेंद्र कुमार धीरज, संगठन महामंत्री दिनेश दूबे, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंह व संयुक्त महामंत्री कन्हैया लाल पासवान सहित एसोसिएशन के अन्य नेताओं ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जन्मदाता रामानंद तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया. अधिवेशन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एसोसिएशन पूरी ताकत से अपनी आवाज बुलंद कर रहा है और करता रहेगा.
राज्य सरकार पुलिसकर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से ले और उसके निबटारे के लिए आवश्यक कदम उठाये. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के वेतन भुगतान में काफी विसंगति है. एरियर की निकासी किसी जिले में 2006 में हुई है, तो किसी जिले में 2009 व 2013 में. कुछ ऐसे भी जिले हैं, जहां एरियर की निकासी नहीं हुई है. इसे सरकार दूर किया जाये. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों के तर्ज पर पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी पढ़ाई की सुविधा मुहैया करायी जाये. पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन दिया जाये. साथ ही, वरदी भत्ता चार हजार रुपये से बढ़ा कर आठ हजार रुपये किया जाये. पुलिस बैरक में पुलिसकर्मियों की आवासीय व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये.
अनुकंपा की नियुक्ति के मामले में डीएम का हस्तक्षेप हटे : वक्ताओं ने कहा कि अनुकंपा पर सिपाहियों के परिजनों की होनेवाली नियुक्ति के मामले में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप को हटाया जाये. जिलाधिकारी के स्थान पर पुलिस अधीक्षक को रखा जाये, ताकि अनुकंपा पर बहाल होनेवाले परिजनों को भटकना नहीं पड़े. साथ ही, एसोसिएशन के शाखा पदाधिकारी के स्थानांतरण मामले में प्रशासनिक दृष्टिकोण को हटाया जाये.
इस अधिवेशन में सूबे के सभी जिलों से एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन महामंत्री व संयुक्त महामंत्री सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर गया जिले के एसोसिएशन के सुजीत कुमार सिंह, दिलीप कुमार व उमेश पासवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
गया : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ के नगर निगम शाखा के सचिव रमेश कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार मणी रोड, मुरारपुर स्थित संघ के जिला कार्यालय से जुलूस निकाला, जो जीबी रोड होते हुए नगर आयुक्त कार्यालय के सामने पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा का संचालन संघ के कार्यालय सचिव सत्येंद्र कुमार ने किया.
इस मौके पर श्याम किशोर शर्मा, राधेश्याम शर्मा, चंदा कुमार, कामिनी कुमारी, नासरीन बानो, विशाल रंजन, शाहीद दिलदार, धनंजय कुमार, विजय प्रसाद, अवध किशोर मिश्र, वीरेंद्र कुमार व महेंद्र कुमार शर्मा आदि वक्ताओं ने शिक्षक के स्वीकृत सभी पुराने पदों को पुनर्जीवित करने, नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान, प्रोन्नति व स्थानांतरण आदि की सुविधा देने की मांग की. बाद में एक शिष्टमंडल मांगों से संबंधित ज्ञापन नगर आयुक्त सौंपा. साथ ही, बीडीओ को भी ज्ञापन दिया गया. इस संबंध में नियोजित शिक्षकों ने बताया कि सात व आठ अप्रैल को क्षेत्रीय विधायकों के आवास पर धरना देने की योजना है, ताकि उनकी मांगों को विधायक विधानसभा में उठा सकें.
11 अप्रैल को सूबे के सभी समाहरणालय के सामने विराट प्रदर्शन व 15 अप्रैल से विधानसभा के सामने क्रमिक भूख हड़ताल भी किया जायेगा. बावजूद बात नहीं बनी, तो आमरण अनशन व स्कूल बंद कर जेल भरो अभियान भी शुरू किया जा सकता है. गौरतलब है कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने वेतनमान के लिए सरकार से निर्णायक लड़ाई का संकल्प लिया है. वेतनमान के लिए प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक की लड़ाई की रणनीति बनायी गयी है. इसी के तहत शुक्रवार को राज्य के सभी प्रखंडों व नगर निगमों के समक्ष प्रदर्शन किया गया.